US President Donald Trump ने अपना long-promised “Gold Card Program” officially launch कर दिया है, जिसे US immigration system की biggest shake-up कहा जा रहा है। इस program के तहत कोई भी individual $1 million देकर fast-track US residency पा सकता है, जबकि companies $2 million per employee देकर foreign workers को sponsor कर पाएंगी।यह पुराने EB-5 investor visa का upgraded, faster और easier version माना जा रहा है। Trump का कहना है कि यह “basically a green card, but much better” है और US को billions in revenue दिला सकता है। Applications online live हैं और tech giants इसे global talent retain करने का solution मान रहे हैं।
इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाली प्रियांशी राव की आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके प्रेमी और उसकी महिला मित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प्रियांशी का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला था। मोबाइल जांच में पुलिस को उसके लिव-इन पार्टनर की महिला मित्र के साथ धमकी भरी वॉट्सऐप चैट मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों को आरोपी बनाते हुए गुरुवार को मामला दर्ज किया। टीआई सुशील पटेल के अनुसार, मेघदूत नगर की रहने वाली 19 वर्षीय प्रियांशी, पुत्री धर्मेंद्र राव ने 24 नवंबर को आत्महत्या की थी। जांच में पता चला कि वह पहले नवीन गौर के साथ लिव-इन में रहती थी। घटना के समय नवीन होशंगाबाद में था। डिप्रेशन में थी प्रियांशी पूछताछ में नवीन ने बताया कि वह और प्रियांशी पहले स्कीम नंबर 54 में साथ रहते थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन नवीन की बातचीत भूमि नामक युवती से भी होती थी। इसकी जानकारी प्रियांशी को थी, जिसके कारण दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ। प्रियांशी और भूमि के बीच वॉट्सऐप पर कहासुनी भी हुई थी। इसी मानसिक दबाव के चलते प्रियांशी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने नवीन पुत्र नारायण गौर निवासी होशंगाबाद और भूमि दोनों को आरोपी बनाया है। प्रियांशी मूलतः देवास जिले के बरोठा गांव की रहने वाली थी। इंदौर में वह पढ़ाई के साथ नवीन और अन्य साथियों के साथ एक कैफे भी संचालित करती थी। नवीन से अलग होकर नए कमरे में रह रही थी प्रियांशी किसान परिवार से थी। उसकी दो बहनें हैं, एक माता-पिता के साथ रहती है और दूसरी भोपाल में पढ़ाई करती है। आत्महत्या से पहले प्रियांशी डिप्रेशन में थी और रिश्तेदारों की मदद से एक सप्ताह पहले ही नवीन से अलग होकर नया कमरा ले लिया था। उसी दौरान नवीन होशंगाबाद चला गया था और प्रियांशी व भूमि के बीच विवाद हुआ था। निजी कंपनी के कर्मचारी ने की आत्महत्या इंदौर के आजाद नगर में एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। मृतक की पहचान रवि (22) पुत्र सुखराम सेंगर, निवासी पालदा पवनपुरी के रूप में हुई है। गुरुवार रात करीब 11 बजे आसपास के लोगों ने उसे फंदे पर लटका देखा और रिश्तेदार करण को सूचना दी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, रवि मूल रूप से टांडा का रहने वाला था और करीब डेढ़ साल पहले काम के सिलसिले में इंदौर आया था। वह अपने भाई अजय के साथ किराए से रहता था। दो दिन पहले अजय माता-पिता से मिलने गांव गया था। गुरुवार को काम से लौटने के बाद रवि कमरे से बाहर नहीं निकला था। रवि किसान परिवार से था। उसके परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
पलामू जिले में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द ही बेबी केयर यूनिट शुरू किए जाएंगे। वर्तमान में किसी भी सीएचसी में यह सुविधा नहीं है, जिससे नवजात बच्चों को जोखिम होता है। इस योजना का उद्देश्य प्रसव के तुरंत बाद नवजात की विशेषज्ञ देखभाल सुनिश्चित करना है, ताकि जच्चा और बच्चा एक ही स्थान पर सुरक्षित रहें।
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service