आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 111 अस्पतालों के लंबित भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। विकास आयुक्त अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया जहाँ 212 अस्पतालों के दावों पर विचार हुआ। जांच में त्रुटि न पाए जाने पर भुगतान का निर्णय हुआ।
गत दिनों एक सप्ताह तक लगी रही मानसून की झड़ी ने खरीफ फसलों में नुकसान की आशंका के चलते किसानों के चेहरे की रंगत फीकी कर दी है। पहले करीब एक माह तक मानसून के नहीं आने से पकने की कगार पर पहुंच रही फसलों को एक अच्छी बरसात का इंतजार था। इस पर अगस्त के अंतिम सप्ताह में मूसलाधार बरसात ने फसलों को जीवनदान दिया, लेकिन इस बार एक सप्ताह तक लगातार बारिश हुई। इससे मूंग के पौधे पर लगी फलियों के दाने काले पड़ने शुरू हो गए। मूंग व मोठ की फसलों में हरा तेला व सफेद मक्खी का प्रकोप हो रहा है। वहीं तेज हवा व बरसाती पानी के भराव से कई जगहों पर बाजरे की फसलें जमींदोज हो गई। साथ ही सिट्टे में दाने काले पड़ने व दुबारा अंकुरित होने शुरू हो गए हैं। इससे बंपर बुवाई के बाद लहलहाती फसलों में दाना खराब होने से किसानों को नुकसान का अंदेशा सता रहा है। इधर, फसलों में कीट प्रकोप की आशंका को लेकर शुक्रवार को जोधपुर कृषि विस्तार खंड की संभाग स्तरीय रैपिड रोविंग की टीम ने गांवों में सर्वे किया। कृषि अधिकारियों ने जागसा, बुड़ीवाड़ा, पादरू, सिणधरी व गुड़ामालानी क्षेत्र के गांवों में सर्वे किया। टीम ने फसलों की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही रोग बचाव को लेकर जानकारी दी। साथ ही किसानों को दवाइयों के छिड़काव के बारे में बताया। समदड़ी व पाटोदी क्षेत्र मेंं समय पर बरसात नहीं होने से बाजरा की फसल में खराबा हुआ है। वहीं बालोतरा, पचपदरा, सिणधरी, बायतु, क्षेत्र में बाजरा, मूंग व मोठ में दाना काला पड़ने से कई जगह पर ज्यादा तो कहीं पर औसत नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि राजस्व विभाग की ओर से अभी गिरदावरी की जा रही है, ऐसे में खराबे का पूरा आंकलन नहीं हो पाया है। जोधपुर कृषि विस्तार खण्ड की संभाग स्तरीय रैपिड रोविंग सर्वे टीम ने जागसा, बुड़ीवाड़ा, पादरू, सिणधरी, गुड़ामालानी क्षेत्र के गांवों में सर्वे किया। यहां की प्रमुख फसलों की स्थिति का जायजा लेकर किसानों को रोगों से बचाव के लिए सलाह व दवाइयों के छिड़काव के बारे में जानकारी दी। उप निदेशक कृषि बंशीधर रेगर, सहायक प्रो. डॉ. अशोक कुमार मीणा, सहायक निदेशक धारासिंह भाटी, कृषि अधिकारी ओमप्रकाश तरड़, सहायक कृषि अधिकारी मदन लूणा व कृषि पर्यवेक्षक सुनील विश्नोई ने सर्वे किया। क्षेत्र में ग्वार, बाजरा, मूंग, तिल, अरंडी, मोठ व अनार की फसलों की स्थिति अच्छी मिली। हालांकि, मूंग व मोठ की फसलों में हरा तेला व सफेद मक्खी का प्रकोप देखा गया। इससे बचाव के लिए उप निदेशक रेगर ने किसानों को उपाय बताए। ^फसल की बुवाई के बाद कीट प्रकोप को लेकर सीजन में दो बार होने वाले सर्वे के तहत गांवों में पहुंचकर फसलों का जायजा लिया। किसानों को मूंग व मोठ में कीट प्रकोप से बचाव को लेकर दवाइयों व छिड़काव के बारे में जानकारी दी। फसल की सीजन के दौरान दो बार सर्वे किया जाता है। खरीफ फसल के खराबे के बारे में राजस्व विभाग ही बता पाएगा। - ओमप्रकाश तरड़, कृषि अधिकारी, बालोतरा बालोतरा . मूंगों की फसलों में हुआ अंकुरण।
वाराणसी के एपेक्स अस्पताल में शुक्रवार की रात इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। हाथ में फ्रैक्चर फिर सर्जरी के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया। फिर मरीज ने दम तोड़ दिया। मृतक सुजीत कुमार वर्मा मिर्जापुर में प्राथमिक स्कूल में टीचर था। अस्पताल के CCU में मौत के बाद परिजनों को नहीं बताया गया, जब परिजनों ने जाना तो अचानक मौत की सूचना पर भड़क गए। हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। परिजन अस्पताल पर केस दर्ज करने और पोस्टमॉर्टम की जिद पर अड़े थे। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज की हालत पहले से नाजुक थी। पूरी चिकित्सकीय प्रक्रिया का पालन किया गया। हालांकि 4 घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। 3 तस्वीरें देखिए- दो दिन पहले अस्पताल में कराया गया था भर्तीराजातालाब थाना क्षेत्र के रमशीपुर निवासी सुजीत कुमार वर्मा (35) को हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण दो दिन पहले भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे CCU में शिफ्ट किया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुजीत की 5 साल की बेटी है। मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क गए। एपेक्स हॉस्पिटल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच तीखी बहस हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। अस्पताल में हंगामा के दौरान सूचना मिलने पर चितईपुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पहुंचे। इसी बीच भिखारीपुर-चितईपुर रोड पर अस्पताल के सामने शव को रखकर धरने पर बैठ गए। अस्पताल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों का आरोप था कि इलाज करने वाले और अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए तीन थानों की फोर्स बुलानी पड़ीमुख्य मार्ग जाम होने की सूचना पर ACP भेलूपुर गौरव कुमार पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। लेकिन, परिजन मानने को तैयार नहीं थे। उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत होने की अपील की। शव को पुलिस को सौंपने की बात कही, लेकिन हंगामा बढ़ता ही जा रहा था। ACP ने बढ़ती भीड़ और बिगड़ते माहौल को देखकर भेलूपुर, लंका, मंडुवाडीह थाने की फोर्स बुला ली। विरोध-प्रदर्शन करने वालों को समझने की कोशिश की। लेकिन, वह बिना कार्रवाई किए आने के लिए तैयार नहीं हुए। ACP बोले- केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगेडॉक्टरों ने बताया कि सुजीत कुमार वर्मा सड़क हादसे में घायल हुए थे। उनके हाथ में इन्फेक्शन होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर, ACP भेलूपुर ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल संचालक और चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है। उसके आधार पर केस दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। ----------------------- ये खबर भी पढ़िए- संभल में जामा मस्जिद के सामने बनेगा ATS ऑफिस:20 से ज्यादा आरोपियों के आतंकी कनेक्शन, अलकायदा चीफ यहीं का था संभल में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (ATS) यूनिट स्थापित की जाएगी। दरअसल, संभल पुलिस ने सरकार को एक कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट भेजी थी। इसमें यहां के 20 से ज्यादा ऐसे लोगों के नाम थे, जो आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। इस रिपोर्ट में पुलिस ने अलकायदा, हिजबुल, ISIS और सिमी जैसे आतंकी संगठनों से स्थानीय लोगों के जुड़े होने के पुख्ता सबूत दिए थे। इसके बाद यूपी सरकार ने संभल में जामा मस्जिद के सामने ATS दफ्तर खोलने का फैसला लिया है। ये रिपोर्ट पढ़िए...
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service