Tranding

सर्दियों में आंवला खाने के ये 7 तरीके आपको कोई नहीं बताएगा, मुरब्बा और अचार तो भूल जाएंगे

देवास में चौड़ीकरण के दौरान छत से पत्थर गिरा:बेटे के साथ बाजार से लौट रही महिला गंभीर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

देवास में सोमवार शाम चौड़ीकरण कार्य के दौरान एक मकान की छत से पत्थर गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला अपने बेटे के साथ बाजार से लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, पीर कराडिया शिप्रा निवासी कविता पटेल (40) अपने बेटे आयुष के साथ खरीदारी करने बाजार पहुंची थीं। तहसील चौराहा के समीप से अपने दोपहिया वाहन से गुजरते समय उनके सिर पर अचानक पत्थर आ गिरा। इस घटना में उनके सिर और हाथ की उंगली में चोटें आई हैं। यह घटना तब हुई जब एक मकान मालिक द्वारा अपने छत और दीवार का हिस्सा तोड़ा जा रहा था। हादसे के बाद महिला को ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिना सुरक्षा उपायों के तोड़फोड़ कर रहे व्यक्ति को थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि यदि पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

2.50 करोड़ की ड्रग्स बरामद, नाईजीरिया से करता था सप्लाई:भाई की लाइफ-स्टाइल देखANTF को दी सूचना, सांचौर, सूरत और जोधपुर में पकड़े तीन आरोपी

प्रदेश की एएनटीएफ ने तीन जगह बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में ढाई करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है। वहीं ड्रग्स सप्लायर आपूर्ति ज्यादा होने के कारण नाईजीरिया से ड्रग्स मंगवाकर बेचता था। ऐशो आराम की जिंदगी देख भाई को जलन हुई। जानकारी जुटाकर एएनटीएफ को इसके बारे में जानकारी दी। पुलिस ने सांचौर से इसको गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी रामस्वरूप अपनी पहचान छुपाने के लिए नेपाली की लड़की से शादी कर ली। आईजी विकास कुमार ने बताया- एएनटीएफ की टीमों ने तीन अलग-अलग जगह कार्रवाई की है। इसमें नशे सौदागर सुरेश कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी सेड़िया थाना करड़ा जिला जालोर के कब्जे से करीब 2.5 करोड़ रुपए का अवैध मादम पदार्थ 1 किलो 77 ग्राम एमडी व 763 ग्राम स्मैक बरामद की है। दूसरी कार्रवाई ऑपरेशन 25 हजार रुपए का इनामी रामस्वरूप पुत्र देरामाराम निवासी विश्नोईयों का तला खारा रामसर बाड़मेर को गुजरात के सूरज से डिटेन किया है। तीसरी कार्रवाई ऑपरेशन मदमगरा इनामी बदमाश महेश गिरी पुत्र मांगीलाल निवासी खड़ीन पनघट रोड केपास थाना रामसर को जोधपुर से डिटेन किया है। 10 वीं कक्षा में फेल होकर एसी फ्रिज रिपेयरिंग का किया काम आरोपी सुरेश कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी सेड़िया थाना करड़ा जिला जालोर का रहने वाला है। 10वीं कक्षा में फेल होने के बाद सूरज गुजरात में एसी फ्रिज की रिपेयरिंग का काम करने लग गया। वहां से छोड़कर फिर हीरे की घिसाई का काम करने लगा। चाचा के संपर्क में आकर शुरू किया ड्रग्स तस्करी सुरेश कुमार कीमती हीरा के काम को छोड़कर चाचा बुद्धराम के संपर्क में आकर एमडी, हेरोइन और स्मैक का काम करने लग गया। ड्रग्स लाकर युवाओंऔर आसपास के इलाकों में सप्लाई करने लगा। छोटी मात्रा मे शुरू की ड्रग्स सप्लाई को बड़े पैमाने पर शुरू कर दी। पुलिस कई बार चकमा दिया, करोड़ों की सप्लाई आईजी विकास कुमार ने बताया- आरोपी ने अपनी चालाकी से लंबे समय तक पुलिस को चकमा दिया। बड़े हाथ मारना शुरू किया। एक ही बार करोड़ों का नशा मार्केट में सप्लाई करने शुरू कर दी। इंटरनेशनल तक संपर्क, नाईजीरिया से मंगवाता था ड्रग्स पुलिस ने बताया- आरोपी सुरेश पहले एमडी, हेरोइन और स्मैक स्थानीय मांग के अनुरूप सप्लाई कर्ताओं से संपर्क करता था। एमडी, हेरोइन व स्मैक की मांग ज्यादा होने के कारण नाईजीरिया से भी एमडी, हेरोइन व स्मैक मंगवाता था। हवाले के जरिए ड्रग्स की खरीद-फरोख्त करता था। पुलिस के फिलहाल कोई रिकॉर्ड नहीं, ड्रग्स कॉकटेल का कारोबार आरोपी इतना शातिर था कि कई सालों से जहर का धंधा करता आ रहा है। अपनी चालाकी और सतर्कता से आज तक पुलिस की पहुंच से दूर था। आरोपी शातिर होने के कारण एमडी, हेरोईन व स्मैक तीनों को बड़े स्तर पर एक साथ बेचता आ रहा था, जैसे मांग होती वैसी आपूर्ति करता था। ऐशो आराम देखकर भाई को होने लगी जलन आरोपी सुरेश कुमार हीरा का धंधा छोड़ेन के बाद एशोआराम का जीवन जीन लग गया। सुरेश की लाइफ स्टाल को देखकर रिश्ते का भाई आरोपी से जलन रखने लग गया। भाई के धंधो के बारे में जानकारी जुटाई। उसने एएनटीएफ को उसकी जानकारी दी। ढाई करोड़ की ड्रग्स बरामद आरोपी के कब्जे से 1 किलो 77 ग्राम एमडी व 763 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत ढाई करोड़ से ज्यादा है। दूसरी कार्रवाई में रामस्वरूप गिरफ्तार एएनटीएफ की टीम ने दूसरी कार्रवाई करते हुए रामस्वरूप को गिरफ्तार किया है। आरोपी आठवी तक गांव में पढ़ाई की। नवी से बारहवी गुजरात में पढ़ाई की। डीजे साउड का काम किया। लेकिन कोविड लॉकडाउन से डीजे का काम नहीं चल सका। प्रवीण चौधरी के संपर्क में आकर शुरू की ड्रग्स तस्करी कोविड में आरोपी रामस्वरूप अपने परिचित प्रवीण चौधरी निवासी सिणधरी बाड़मेर के संपर्क में आकर एमडी ड्रग्स तस्करी का काम शुरू की। साल 2024 में प्रवीण चौधरी पुलिस थानान कोतवाली में एनडीपीएस मामले में पकड़ा गया। उस मामले में रामस्वरूप भी शामिल था। उसके बाद से ही रामस्वरूप गांव छोड़कर वापस सूरज गुजरात आ गया। वहां पर ट्रांसपोर्ट का काम करने लगा। पहचान छुपाने के लिए नेपाली लड़की से की शादी आरोपी के पढाई के समय साल 2015 सूरज गुजरात में साथ पढ़ने वाली एक महिला दोस्त सीमा उर्फ भूरी डॉन निवासी नेपाल से संपर्क हुआ। समय के साथ यही दोस्ती प्यार में बदल गई। पुलिस के डर से समाज व गांव से रिश्ता तोड़कर सूरत गुजरात में ही अपने महिला दोस्त से नेपाल में साल 2024 में शादी कर ली। अलग से दुनिया बसा ली। पुलिस पकड़ने जाने पर फैलाते एक्सीडेंट में मरने की अफवाह पुलिस आरोपी की टोह लेने घर पर जाती तो उसके लोग रामस्वरूप के सड़क हादसे में मरने की अफवाह फैलाने का प्रयास करते लेकिन कोई रिकॉर्ड नहीं दिखा पाते थे। नेपाली कपल घर पर मेहमान बनकर आए कुछ माह पहले एक नेपाली कंपल बनकर उसके घर आकर रिश्तेदार की तरह रुकने से टीम को शक हुआ और नेपाल दंपति पर निगरानी रखी शुरू की। तब उसके गुजरात से अलग-अलग जानकारी मिली। पत्नी और ससुराल के लोगों को भेजा जैसलमेर घुमने आरोपी रामस्वरूप के सास-ससुर नेपाल से अपने लड़की सीमा उर्फ भूरी से मिलने के लिए सूरत गुजरात आए थे। उस समय रामस्वरूप ने उनको घुमने के लिए बाड़मेर, सम जैसलमेर भेज दिया। फिर टीम ने सूरत में जाल बिछाकर आरोपी रामस्वरूप को पकड़ लिया।

John Doe

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Tranding News

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.online

Follow Us
Flickr Photos
डेली ऑफिस कम्यूट के लिए परफेक्ट कार, ₹4.57 लाख में ऑटोमैटिक और 28 KM माइलेज
मुंबई : फर्जी पुलिस कमिश्नर बनकर एक करोड़ रुपए की ठगी !
Balod News: लौह नगरी में फिर दिखा भालू, सप्तगिरी पार्क के पास दिखी हलचल, लोगों में दहशत
100000 लोन से 50000 की कमाई...पलामू की प्रतिमा बनीं महिलाओं के लिए प्रेरणा
कोहरे की आड़ में घुसपैठ की आशंका, जम्मू के सीमांत इलाकों में अलर्ट, सेना-BSF और पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
Lucknow News: अतिक्रमण से व्यापारियों की बोहनी खराब, हर दिन करोड़ों का नुकसान
सरकारी नौकरी:पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स में 225 पदों पर भर्ती; आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर, 8वीं से लेकर 10वीं पास करें अप्लाई
क्या आप भी सूखे और फटे होंठों से हैं परेशान? तो तुरंत आराम और राहत के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
पिता बनने पर विक्की कौशल का मजेदार जवाब:इवेंट में बोले- एक्टिंग से ज्यादा डायपर बदलने में माहिर हो गया हूं, अवॉर्ड बेटे को किया डेडिकेट

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service