Tranding

Bhadohi News: कागज में हेराफेरी कर पासपोर्ट बनवाने के आरोपी पर मुकदमा

Case filed against accused for getting passport by tampering with documents

प्रोपर्टी विवाद में हत्या करने वाले पांचों आरोपियों को जेल:गला घोंटकर मारा था, तेजाब से जलाया और नमक के कट्‌टे डालकर फिर गाडा था

अजमेर में प्रॉपर्टी कारोबारी लेखराज की हत्या के मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी श्याम सिंह रावत सहित पांच आरोपियों से रिमांड के दौरान गवाह और साक्ष्य एकत्र किए। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त सफारी कार, बाइक और लाश ठिकाने लगाने में उपयोग किए गए तगारी और फावड़े बरामद किए। बता दें कि अरावली हिल्स फ्लैट निवासी लेखराज का अपहरण कर हत्या के बाद आरोपियों ने केसरपुरा-कोटाज की पहाड़ी की तलहटी में जेसीबी से छह फीट गहरा गड्डा खोद कर लेखराज के शव को दफना दिया था। आरोपियों ने शव पर नमक के कट्टे और तेजाब भी डाल दिया था। मृतक लेखराज के बेटे की ओर से गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। 15 अक्टूबर की रात पुलिस ने बॉडी केसरपुरा गांव के जंगल से बरामद की थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। इनको किया था गिरफ्तार ये था पूरा मामला..... बेटे ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी तो एक्टिव हुई पुलिस हरसोर जिला नागौर और वर्तमान में फ्लेट नम्बर ई-306, अरावली होम्स प्रथम अजमेर निवासी मृतक के पुत्र पार्थ ने रिपोर्ट दी कि वह अपने पिता लेखराज रेगर के साथ जून 2023 से अजमेर में रह रहे हैं। दादी घेवरीदेवी के हिस्से की डूंगरिया खुर्द में जमीन है, जो पिताजी के नाम है। इसका हमारा काफी समय से पिता के ननिहाल वालों से विवाद चल रहा है। पिताजी ने हमारी जमीन से कब्जा छुड़वाने, कन्वर्ट करवाने व अन्य काम करवाने के लिए श्याम सिंह रावत से पैसे लेकर उक्त जमीन के बारे में लिखा-पढ़ी की थी। हमारा श्यामसिंह रावत के घर आना जाना भी था। लिखा-पढ़ी के अनुसार श्याम सिंह रावत ने पापा को पैसे देना बन्द करके जमीन को बेचने का दबाव बनाने लगा था, लेकिन पापा ने श्याम सिंह रावत की बात नहीं मानी और कुछ समय रूकने के लिए बोला। तब से श्याम सिंह रावत पापा से रंजिश रख रहा था। हमारी जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहा था। 13 अक्टूबर को पापा मुझे श्याम सिंह रावत का जन्म दिन मनाने मधुसूदन गुरुजी के घर जाने का बोलकर मोटरसाईकल से गए थे। परन्तु देर रात्री तक घर पर नहीं आए। इसकी मैने थाने पर गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। इसी दौरान मुझे पता चला कि पापा की मोटरसाईकल लावारिस हालात में जनाना रोड पर खड़ी है। शक है कि श्याम सिंह रावत व उसके साथियों ने हमारी जमीन हड़पने के लिए पिता का अपहरण कर बन्धक बना लिया है। पिता के साथ कोई अनहोनी घटना कर सकते है। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। कार से रैकी करने की बात आई सामने मृतक के बेटे पार्थ ने बताया कि 13 अक्टूबर को पापा लेखराज श्यामसिंह रावत का जन्म दिन मनाने मधुसूदन गुरुजी के घर जाने का बोलकर बाइक से गए। इस पर पुलिस ने अभय कमाण्ड सेन्टर के सीसीटीवी कैमरे चेक कर गुमशुदा का रूट चार्ट बनाया। इस दौरान पाया कि लेखराज का एक सफेद रंग की सफारी कार व मोटरसाइकिल द्वारा रैकी कर पीछा किया जा रहा है। इस कार के बारे में पता किया तो पाया कि सफारी कार श्याम सिंह रावत निवासी चैनपुरा नसीराबाद की हो सकती है। जिसका पता किया। इस पर पता चला कि कार एक दो दिन से गांव में नहीं है। इस पर श्याम सिंह रावत को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की। एग्रीमेंट करने के लिए किया था किडनैप अजमेर एसपी वंदिता राणा के अनुसार- श्यामसिंह से पूछताछ में पता चला कि लेखराज को गांव इंगरिया खुर्द वाली जमीन को लेकर पैसे दे रखे थे। इसका विवाद हमारे बीच काफी समय से चल रहा है। जिसका ईकरारनामा/अग्रीमेन्ट वह अपने नाम करवाना चाहता था । इसलिए उसने लेखराज का अपहरण करके स्टाम्प पर अगूठा/साईन करवाने की योजना बनाई। जिसके लिए हरदीप रावत निवासी मायापुर से यह काम करने के लिए सम्पर्क किया। जिसने फिर छगनसिंह रावत निवासी मायापुर को बुलाया और हमने सारी योजना बनाई। झूठी बर्थ डे पार्टी का बहाना कर बुलाया 13 अक्टूबर को झूठी बर्थडे पार्टी रखी और उसे बुलाया। योजना के अनुसार अपनी सफारी कार हरदीप व छगनसिंह को देकर मोटरसाईकल से अपनी बर्थडे पार्टी मनाने के लिए रामगंज क्षेत्र में आ गया। हरदीप व छगनसिंह रावत अपने साथी बीरम रावत, नरेश रावत, विमल रावत को लेकर पालरा रिको एरिया में शराब पार्टी करके बताए हुए स्थान पर पहुंच गए और बर्थडे पार्टी के बाद जैसे ही लेखराज अपनी बाईक से निकला तो मोटरसाईकल और सफारी कार से रैकी करते हुए लेखराज के पीछे लग गए। पीछा कर फिर किया किडनैप लेखराज रामगंज क्षेत्र से आकर वैशाली नगर में एक कैफे पर आकर अपने दोस्तों के साथ बैठ गया, जहां काफी देर बैठा रहा। फिर देर रात वहां से रवाना होकर लेखराज अपनी बाइक से माकडवाली तिराया, स्टीफन तिराया, झलकारी बाई गार्डन, ग्लोबल तिराया लोहागल होते हुए अपने घर अरावली फ्लेट्स की अपनी मोटरसाईकिल से चल रहा था। हम लोग पीछे लग कर चलते रहे। लोहागल के पेट्रोल पम्प से थोड़ा आगे निकलते ही मोटरसाईल से रैकी कर रहे छगनसिंह ने अपनी मोटरसाईकिल आगे लगाकर लेखराज को रोक लिया। उसे सफारी गाड़ी में जबरदस्ती से पटकर जनाना अस्पताल होते हुए बाई पास, कायङ चौराया, अशोक उधान, बडलिया, पालरा रिको एरिया आदर्श नगर की तरफ आ गए। साइन नहीं किए तो मार डाला यहां पर जमीन के इकरारनामा/एग्रीमेन्ट के स्टाम्प पर लेखराज को साईन करने के लिए कहा तो लेखराज ने साईन करने से मना कर दिया तो फिर हमने रस्सी से लेखराज का गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर हमने लाश को ठिकाने लगाने के लिए केसरपुरा कोटाज गांव की पहाडियों की तलहटी में पहुंच कर गहरा गड्डा खोदा। जहां पर लेखराज के चट्टे को तेजाब से जलाकर उस गहरे गड्‌डे में डालकर ऊपर पाँच नमक से भरे कट्टे डालकर मिट्टी में गाड दिया। पुलिस ने श्यामसिंह रावत, छगनसिंह रावत, विमल रावत, नरेश रावत व बीरम रावत की निशादेही से कोटाज गांव की पहाडियों से लाश को बरामद किया। पढें ये खबर भी.... अजमेर में कारोबारी का किडनैप कर हत्या,तेजाब से चेहरा जलाया:नमक डालकर शव को जमीन में दबाया, प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद, 5 गिरफ्तार अजमेर में प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कारोबारी के दोस्त ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए 6 फीट गड्‌ढा खोदा, चेहरे पर तेजाब डाला और 5 नमक से भरे कट्टे डाल दिए। मामला क्रिश्चियन थाना इलाके का है। पूरी खबर पढें

केलुन-बायोटेक की फेफड़े के कैंसर की दवा ने ट्रायल में बेहतर जीवन दर दिखाई

John Doe

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Tranding News

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.online

Follow Us
Flickr Photos
कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात
RJD-कांग्रेस ने कैसे छीनी युवाओं से नौकरियां? नित्यानंद राय ने बताया घुसपैठियों से जुड़ी है वजह
Aaj Ka Kanya Rashifal: काम में मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें आज का कन्या राशिफल
वर्ल्ड कप जीत के बाद चैंपियन बेटियों का दिल्ली में ग्रैंड वेलकम, Video
रिलेशनशिप एडवाइज- पति का हर वीकेंड अपने मम्मी–पापा के साथ:क्या वाइफ से ज्यादा पेरेंट्स को टाइम देना सही, पति को कैसे समझाऊं
बिहार में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा राजग: राजनाथ सिंह का दावा
Jhajjar-Bahadurgarh News: कर्नल कृष्ण ने 60 किमी दौड़ में पाया पहला स्थान
Apple बजट मैक लैपटॉप लॉन्च करने की योजना बना रहा है - Bloomberg
Gaza ceasefire : गाजा में दो साल बाद सीजफायर, अब अमेरिका चलाएगा अस्थायी सरकार

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service