एशिया कप के पहले मैच में गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन को विकेटकीपर चुना, जबकि ओपनिंग शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने की.
मैं दो साल से एडीए कॉलोनी में शमीम भाई की फैक्ट्री में काम करती थी। 2 महीने पहले यहां पर एक मजदूर काम करने के लिए आया। वह मेरे बैठने की जगह पर तेल और गंदगी फैला देता था। मैंने जब इसका विरोध किया तो वह मुझसे लड़ने लगा। मुझसे छेड़छाड़ भी की। शमीम भाई ने भी उसी का साथ दिया। मैंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन मेरी सुनवाई नहीं की गई। उल्टा मेरे ऊपर समझौते का दबाव बनाया गया। मेरे भाई ने भी इस मामले में पुलिस से शिकायत की, लेकिन उसे थाने से भगा दिया गया। वह इसी बात से परेशान था और इस मामले की शिकायत करने लखनऊ पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पास गया था। यह कहना है अलीगढ़ की समा परवीन का, जिसके भाई योगेंद्र उर्फ बॉबी ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। अलीगढ़ के युवक ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। वह अपनी बहन के लिए न्याय मांगने लखनऊ गया था और पूर्व सीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाना चाहता था। क्योंकि सपा के पूर्व विधायक का भाई उनके परिवार को परेशान कर रहा था। योगेंद्र की बहन उसके कारखाने में काम करती थी और उसके साथ वहां छेड़छाड़ की घटना हुई थी। लेकिन पूर्व विधायक के भाई के दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। लगातार थाने के चक्कर काटने के योगेश उर्फ बॉबी परेशान हो गया था। जिसके बाद वह अपने भाई के साथ लखनऊ गया था। दो तस्वीरें देखिए... विस्तार से जानिए पूरा मामला... समा का फैक्ट्री में हुआ था साथी मजदूर से झगड़ा लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास करने वाले योगेंद्र के घर में उसकी मां नूर बनो, बहन समा और भाई गुड्डू के साथ रहता है। उसकी बहन समा देहली गेट थाना क्षेत्र के एडीए कॉलोनी में शमीम की फैक्ट्री में पिछले दो सालों से कम कर रही है। लगभग 2 महीने पहले उसकी फैक्ट्री में एक अन्य मजदूर काम करने के लिए आया था। जिससे उसका झगड़ा हो गया था। इस दौरान आरोपी ने उससे छेड़छाड़ भी की थी, जिसकी शिकायत उन लोगों ने थाने में की थी। लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पूर्व विधायक के भाई की है फैक्ट्री समा ने बताया कि वह जिस फैक्ट्री में काम करती है, वह समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के भाई की है। यही कारण है कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा उनके ऊपर समझौते का दबाव बनाने लगे। पीड़ितों ने देहली गेट थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने उनका मुकदमा दर्ज करने की बजाय उन्हें थाने से भगा दिया और समझौता करने का दबाव बनाया। छेड़छाड़ के फुटेज डिलीट करने का आरोप समा ने यह भी बताया है कि जिस दिन उसके साथ फैक्ट्री में छेड़छाड़ की घटना हुई, तो या सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था। लेकिन आरोपी ठेकेदार ने उसे दिन के सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया। इसके बाद जी मजदूर से उसका झगड़ा हुआ था, उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की। बहन के साथ हुई अभद्रता से परेशान था बॉबी आत्मदाह का प्रयास करने वाले बॉबी की मां नूर बानो ने बताया कि बहन के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद से बॉबी काफी परेशान था। वाकई बार थाने में भी शिकायत लेकर पहुंचा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। उल्टा पुलिसकर्मियों ने उसे थाने से धमका कर भगा दिया और कहा कि समझौता कर लो। इसी मामले की शिकायत अखिलेश यादव से करने के लिए योगेन्द्र उर्फ बॉबी अपने भाई गुड्डू को लेकर लखनऊ गया था। इसके बाद उसने लखनऊ में ऐसा जानलेवा कदम उठा लिया। मुस्लिम मां का हिंदू बेटा है बॉबी अपनी बहन के लिए आत्मदाह करने वाला योगेंद्र उर्फ बॉबी अपनी मुस्लिम मां का हिंदू बेटा है। नूर बानो ने बताया कि मैंने बॉबी को अपने सगे बेटे की तरह पाला है। मैं और बॉबी की मां सहेलियां थी और दिल्ली में साथ रहती थी। 26 साल पहले जब बॉबी की मां की मौत हुई तो उन्होंने अपने बेटे की जिम्मेदारी मुझे सौंप दी। इसके बाद से लगातार से मैं बॉबी को अपने सगे बेटे की तरह पाल रही। बॉबी मुझे ही अपनी मां कहता है और कभी उसे अपने सगे परिवार की कमी नहीं खली। इसी परिवार के लिए बॉबी ने अपनी जान को दाव पर लगा दिया। इलाके के दबंगों से भी चल रहा लेनदेन का विवाद समा ने बताया कि वह लोग कमेटी में पैसे जमा करते थे। उनके कमेटी के 6 लाख रुपए भी इलाके में रहने वाले 3 भाई दानिश, वसीम और नदीम ने ले लिए। उन्होंने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन इसमें भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब आरोपी उनके मकान में भी कब्जा करना चाहते हैं। इसमें सपा के पूर्व विधायक भी आरोपियों का साथ दे रहे है। जिस कारण पुलिस शांत है। एसपी बोले, पुराने मुकदमे में लग चुकी है चार्ट शीट एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि इस परिवार के दो मामले हैं। जिसमें से एक में 2024 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। या मामला 6 लाख रुपए के लेनदेन का था जिसमें तीनों आरोपी नामजद है। इस मामले में पुलिस की ओर से चार्ज शीट भी लगाई जा चुकी है। दूसरा मामला छेड़छाड़ के आरोपों का है। शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रीय थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे और सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे। लेकिन मौके पर छेड़छाड़ जैसा कोई भी फुटेज नहीं मिला था। सिर्फ दोनों पक्षों के बीच बहस होने के फुटेज थे। इस मामले में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। सारे प्रकरण की दोबारा जांच कराई जाएगी। सच्चाई मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service