किचन में आपको कुछ गैजेट्स जरूर रखने चाहिए. ये गैजेट्स आपके रोजमर्रा के कई काम में मदद कर सकते हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट मिनी सीलिंग मशीन है, जो किसी भी खुले हुए पैकेट को वापस सील कर सकता है. इसकी वजह से आपको उस पैकेट के सामान के खराब होने की चिंता नहीं रहेगी. मार्केट में आपको इसके कई विकल्प मिल जाएंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में बड़ी सफलता हासिल की। एक ओर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी ओर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। दोनों मामलों की पुष्टि सुपौल के पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने गुरुवार की शाम की। किशनपुर थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि वे विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष गश्ती व आसूचना संकलन के लिए क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान करीब 6:40 बजे थरबिटिया बाजार स्थित मछली हाट के पास भूजा दुकान के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के पीरगंज निवासी मो. गुलशाद खान (20) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसकी कमर से 8 एमएम कैलिबर का एक देसी कट्टा, पैंट की जेब से एक पीतल की गोली (8एमएम केएफ अंकित) और एक रियलमी C51 मोबाइल बरामद हुआ। युवक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए मो. शहीद उर्फ बुचाय के घर-सह-मुर्गा फार्म से 936.540 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब 111 कार्टन में रखे 100 एमएम के 5203 टेट्रा पैक में पाई गई। कार्रवाई के दौरान गृहस्वामी मो. शहीद उर्फ बुचाय और कृष्णमोहन कुमार (निवासी सोहागपुर वार्ड-4) को मौके से गिरफ्तार किया गया। दो अन्य आरोपी फरार हो गए, जिनकी पहचान पुलिस ने कर ली है। पूछताछ के बाद नेटवर्क का होगा खुलासा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि बरामद शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है ताकि किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सके।
पड़री थाना क्षेत्र में चट्टर नदी पुल के पास बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सड़क मरम्मत कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे में गिरने से यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान हल्का बोड़री गांव निवासी 40 वर्षीय रमाशंकर मौर्य के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रमाशंकर मौर्य अहरौरा थाना क्षेत्र के एक क्रेशर प्लांट में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार देर रात वे अपने कार्यस्थल से बाइक से घर लौट रहे थे। चट्टर नदी पुल के समीप सड़क मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढे में उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। पड़री थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल रमाशंकर को पड़री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही परिवार में शोक छा गया। मृतक रमाशंकर अपने पीछे पत्नी सीता देवी, एक पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service