Excelsoft Technologies Launches 500 Crore IPO : ग्लोबल वर्टिकल SaaS कंपनी, एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज बुधवार, 19 नवंबर 2025 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसे 21 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी इस IPO के जरिए कुल 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 15 मिलियन शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिनसे 180 करोड़ रुपये जुटेंगे. वहीं 26.7 मिलियन शेयरों का OFS (ओएफएस) शामिल है, जिससे 320 करोड़ रुपये आएंगे. शेयर 26 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये के बीच तय किया है. एक लॉट में 125 शेयर होंगे. किसी रिटेल निवेशक को कम से कम 15,000 रुपये लगाने होंगे ताकि वह कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगा सके. इसके बाद वह अधिक लॉट्स के लिए भी बोली लगा सकता है.Tata Motors PV vs CV: किस डिवीजन के स्टॉक में ज्यादा पोटेंशियल? निवेशकों के लिए बड़ा सवालOFS के तहत प्रोमोटर Pedanta Technologies अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे. कंपनी के RHP के मुताबिक, IPO में 50% तक हिस्सा QIBs के लिए, 35% से करीब रिटेल निवेशकों के लिए, और 15% तक NIIs के लिए रिजर्व है. Excelsoft Technologies IPO : GMPमंगलवार, 18 नवंबर 2025 को कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 136 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, जो कि इश्यू प्राइस 120 रुपये से 16 रुपये (13.33%) ज्यादा है. हालांकि जीएमपी सिर्फ संकेत है, इसमें बदलाव हो सकता है. PhysicsWallah का बाजार में पावरफुल डेब्यू, लिस्टिंग पर स्टॉक ने दिया 31% रिटर्न, क्या बुक करें प्रॉफिट?SBI Securities : Neutral SBI Securities के एनालिस्ट ने कहा कि कंपनी ने FY23 से FY25 के बीच नेट प्रॉफिट में 24.4% की मजबूत सालाना ग्रोथ (CAGR) दिखाई है, और FY25 में इसका EBIT मार्जिन 27% से अधिक रहा है. लेकिन कंपनी की आय में ग्रोथ सुस्त रही है, जो इसी अवधि में 10% से कम रही.करीबी प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में इस कंपनी का वैल्युएशन अलग-अलग पैमानों पर उचित दिखता है. जून 2025 तक कंपनी के पास 248 करोड़ रुपये का कैश और बैंक बैलेंस है. कैश और बैंक राशि को छोड़कर कंपनी का RoIC FY25 में 19.5% रहा है.Trent : 1 साल के हाई से 38% डिस्काउंट पर आया स्टॉक, क्या निवेश का है अच्छा मौका?IPO के अपर प्राइस बैंड 120 रुपये पर, कंपनी का FY25 का P/E मल्टीपल 39.8x बनता है. SBI Securities ने इस IPO पर ‘Neutral’ रेटिंग दी है और कहा कि कंपनी की लिस्टिंग के बाद के प्रदर्शन पर नजर रखना जरूरी होगा. Reliance Securities : Subscribe Reliance Securities ने इस IPO को ‘Subscribe’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसका कारण बताया कि कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है, मुनाफा बढ़ रहा है, इसके ग्लोबल ग्राहक हैं, और यह लर्निंग और एसेसमेंट क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है, जिससे इसे एक अलग पहचान मिलती है.उन्होंने कहा कि IPO से जुटाए गए पैसे का उपयोग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में होगा. साथ ही कंपनी AI और LLMs में निवेश कर रही है, जिससे भविष्य में कई नए अवसर खुल सकते हैं. लेकिन असली मूल्य तभी बनेगा जब कंपनी सही तरीके से काम को आगे बढ़ाए, वैश्विक संचालन को बढ़ाए, AI आधारित नए उत्पाद बनाए, और कैपेक्स को सही तरीके से संभाले.Suzlon share target : 100 रुपये से सस्ते इस शेयर में कमाई का मौका, 70 से 76 रुपये का मिला टारगेटकहां होगा फंड का इस्तेमाल?MUFG Intime India इस IPO का रजिस्ट्रार है. Anand Rathi Advisors अकेले बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. RHP के अनुसार, कंपनी नए इश्यू से मिले पैसों में से 71.9 करोड़ रुपये मैसूर में जमीन खरीदने और एक नई बिल्डिंग बनाने में खर्च करेगी, 39.5 करोड़ रुपये मौजूदा मैसूर यूनिट को अपग्रेड करने पर लगाए जाएंगे, जिसमें बाहरी इलेक्ट्रिकल सिस्टम भी शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी 54.6 करोड़ रुपये अपनी IT इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में खर्च करेगी, और बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए उपयोग की जाएगी.(Disclaimer: आईपीओ को लेकर सलाह एक्सपर्ट या ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Contract employees removed from the Electricity Corporation took out a procession
भास्कर न्यूज | जालंधर जालंधर-लुधियाना हाईवे मंगलवार देर शाम खूनी अखाड़ा बन गया, जब मौत की रफ्तार से दौड़ रहे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्रों की सनक ने एक भयानक हादसा कर दिया। रामा मंडी रेलवे स्टेशन के ठीक सामने, विदेशी छात्रों की जानलेवा रेस के कारण तीन बाइकें और एक एक्टिवा आपस में टकरा गईं, जिसमें एक्टिवा सवार लड़कियां समेत कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और सड़क खून से लाल हो गई। एक्टिवा चला रही लड़कियों में से एक को ज्यादा गंभीर चोटें आईं। इस दुर्घटना में तीन विदेशी छात्र, उनकी महिला साथी, और स्प्लेंडर सवार स्थानीय व्यक्ति और उनके पीछे बैठी लड़की गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- बाइक की स्पीड तेज थी हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। जूस की रेहड़ी चलाने वाले रामू ने बताया कि विदेशी छात्र बेहद तेज रफ्तार में थे। सूचना मिलते ही एसएसएफ के एएसआई रणजीत सिंह और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युद्ध स्तर पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। खूनी रेस: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एलपीयू के विदेशी छात्र अपनी पल्सर और लाल रंग की एक्टिवा पर सवार होकर रेस लगा रहे थे। ओवरटेक का जानलेवा प्रयास : फगवाड़ा की ओर जाते हुए, एक-दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ा। आपस में टकराए। बाइक भी आई चपेट में : ये छात्र एक बाइक से भी टकराए। बाइक चलाने वाला व्यक्ति अपनी बेटी के साथ जा रहा था। दोनों को चोटें आई। घटनास्थल पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहन। और जांच करती पुलिस। सिविल में इलाज कराते युवक।
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service