Tranding

Kanpur News: सीएसजेएमयू में अनियमितताओं की जांच के लिए कमेटी गठित

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में लगे वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए शासन ने चार सदस्यीय समिति गठित की है।

संगीता ने सुनाई विनेश फोगाट की हार्ट ब्रेकिंग स्टोरी:रियलिटी शो में कहा- वजन घटाने को खून निकाला, 100 ग्राम वजन से डिसक्वालीफाई हुईं

हरियाणा की मशहूर रेसलर फोगाट सिस्टर्स...एक बार फिर चर्चाओं में हैं। वजह है संगीता फोगाट, जिन्होंने अपनी चचेरी बहन रेसलर विनेश फोगाट की वो हार्ट ब्रेकिंग स्टोरी शेयर की, जिसकी वजह से वो ओलिंपिक फाइनल में पहुंचकर भी मेडल से चूक गईं थी। संगीता ने रियलिटी शो राइज एंड फॉल में पेरिस की उस रात की कहानी बताई। संगीता ने बताया कि फाइनल मुकाबले से एक शाम पहले विनेश से बात हुई तो वो बहुत खुश थीं। ‘अब तो मैं गोल्ड के साथ ही आऊंगी’... ये उसके लास्ट वर्ड थे। मगर, नहीं मालूम था कि यह खुशी बहुत देर नहीं रहने वाली। उस रात बहुत कुछ हुआ और आखिर में सबकुछ पूरे देश के लिए हार्ट ब्रेकिंग से कम नहीं था। विनेश 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई हो गईं थी। इसके बाद ही विनेश ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था। झलक दिखला जा-11 के बाद दूसरे रियलिटी शो में संगीतानेशनल लेवल की रेसलर रहीं संगीता फोगाट गीता-बबीता-रितु फोगाट की सगी बहन और महावीर फोगाट की बेटी हैं। इससे पहले उन्होंने झलक दिखला जा के 11वें सीजन में भाग लिया। इसमें कोरियोग्राफर भरत घरे के साथ नजर आईं। अब अशनीर ग्रोवर के राइज एंड फॉल में नजर आई हैं। शो के दौरान 5वें एपिसोड में संगीता ने विनेश की कहानी शेयर की। इस दौरान टीवी एक्टर-एंकर अर्जुन बिजलानी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरुष भोला, टीवी एक्ट्रेस कुभरा सेठ व नूरीन शाह बड़ी तल्लीनता से कहानी सुनती दिखीं। इसी एपिसोड में हरियाणवी क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा भी नजर आईं। अब जानिए...संगीता ने पेरिस की उस रात की क्या कहानी सुनाई आरुष व अर्जुन जमीन पर बिछे बिस्तर पर लेटे हैं। उनकी टीम मेंबर संगीता फोगाट बैठी हैं। दोनों संगीता से पूछते हैं- आपकी बहन ने की है ओलिंपिक? संगीता बताती हैं- हां, दोनों बहनों ने की ही है। गीता-बबीता दोनों ने। विनेश ने खेला है, जो अभी ओलिंपिक में गईं थी। इसके बाद जैसे-जैसे संगीता कहानी आगे बढ़ाती हैं...साथी कलाकारों के चेहरे पर इमोशन बदलने लगते हैं। संगीता के चेहरे और आवाज में भी दर्द साफ झलकता है। संगीताः उसकी पहली कुश्ती...। जापान की एक लड़की (युइ सुसाकी) थी, जो किसी से नहीं हारी थी। विनेश ने उसको हरा दिया।आरुष-अर्जुनः वाउ...इसको सुनकर ही कितना अमेजिंग लग रहा है...मजा आ रहा है। संगीताः सेमीफाइनल में भी आराम से हरा दिया, 8-1 से। इजी-वे में उसने टैकल कर लिया और वो जीत गई। क्या खुशी का माहौल था, वो फाइनल में गई। कुश्ती लड़ने के बाद उसने एक-दो घंटे रेस्ट किया था। हमने उससे बात की। वीडियो कॉल की कि सब अच्छा है। वो (विनेश) बहुत खुश थी। अब तो मैं गोल्ड के साथ ही आऊंगी... ये उसके लास्ट वर्ड थे। संगीताः उसे दो किलो वजन कम करना था, एक रात में। फिर फिजियो ने बताया कि बजरंग (बजरंग पूनिया संगीता फोगाट के पति) हम पूरी रात से काम कर रहे हैं। कभी साइकिल चला रही है, कभी स्कीपिंग कर रही है। पूरी रात से हम कुछ न कुछ लगे हुए हैं, लेकिन वो 400 ग्राम अटक गया।150 ग्राम खून निकाला गया। संगीताः फिर उन्होंने लिटरली ब्लड निकाला, ताकि कुछ ग्राम नीचे आए।अर्जुन-आरुष: बाप रे.. संगीता: ब्लड निकालने से फिर 150 ग्राम कम हुआ। फिर थोड़ा सा उसे लेकर गए। उसके बाल काटे। 100 ग्राम बाल से कम हुआ। फिर 100 ग्राम पर अटक गया।अर्जुनः शिट...100 ग्राम के चक्कर में खेलने नहीं दिया था। गोल्ड मेडल यार.. संगीताः सबसे बड़ी बात ये हुई कि 100 ग्राम पर अटक गया, हमें रूल का पता ही नहीं था। इसमें रूल था कि आप वेट नहीं दोगे तो आप डिसक्वालीफाई हो। कोई मेडल नहीं...। वो गई...वेट दिया और वो 100 ग्राम ज्यादा आया। फिर उन्होंने डिसक्वालीफाई कर दिया।अर्जुनः सो ट्रैजिक...53 केजी एंड 100 ग्राम...पिक्चर बनाओ इस पर तो। ये लेवल का डेडिकेशन सुनकर लगा कि बहुत लग्जरी में जी रहे हैं हम तो। बहुत इमोशनल मोमेंट था, जब संगीता वो नरेट कर रही थी। अब जानिए वो घटना...जिससे देश के 140 करोड़ लोगों का दिल तोड़ दिया पहलवानों के आंदोलन का चेहरा बनीं विनेशभारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए हरियाणा के कई पहलवान दिल्ली में धरने पर बैठे थे। इस आंदोलन में विनेश फोगाट-साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया चेहरा बने थे। ये वो दौर था जब खिलाड़ी पेरिस ओलिंपिक की तैयारी में जुटे थे। आंदोलन की वजह से विनेश और बजरंग की प्रैक्टिस छूट गई। हालांकि बाद में उन्हें ओलिंपिक में जाने का मौका मिला। 2 मैच जीत विनेश फाइनल में पहुंचीं, देश में जश्न का माहौल बना विनेश ने लगातार दो मैच जीतकर 50 किलो भार वर्ग के फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया। पूरे देश को पेरिस ओलिंपिक में पहले गोल्ड का सूखा टूटने की उम्मीद बंध गई। विनेश पूरी फॉर्म में नजर आ रहीं थी। क्वार्टर फाइनल में नंबर-1 जापानी पहलवान युई सुसाकी को 3-2 से हराया। मेडल की उम्मीद में देश में जश्न का माहौल बन गया। फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से ओलिंपिक से बाहर हुईंफाइनल मैच से पहले वेट होना था। पूरी रात में दो किलो वजन कम करना था। पूरी रात फिजियो ने विनेश की कसरत करवाई। भूखी रही, खूब पसीना बहाया, लेकिन 400 ग्राम पर अटक गया। फिर खून निकाला गया, बाल काटे गए और आखिर में 100 ग्राम नहीं घट पाया। वेइंग मशीन में 100 ग्राम ओवरवेट पाए जाने पर विनेश को डिसक्वालीफाई कर दिया गया। उनकी जगह क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को फाइनल में जगह मिली। गुजमैन का मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से हुआ। गुजमैन वही रेसलर थीं, जिन्हें हराकर विनेश फाइनल में पहुंची थीं। विनेश ने खेल छोड़ा, लिखा-कुश्ती जीत गई और मैं हार गईभारतीय फैंस मेडल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सुबह-सुबह हार्ट ब्रेकिंग सूचना मिली। विनेश भी इतना टूट गईं कि संन्यास की घोषणा कर दी। लिखा- "कुश्ती जीत गई और मैं हार गई। मेरे सपने टूट गए। अब मुझमें और ताकत नहीं बची।" हरियाणा सरकार ने सिल्वर मेडल के बराबर अवॉर्ड दिया​​​​​​​विनेश को ओलिंपिक से बाहर होने पर जब सभी ओर घोर निराशा थी, तब हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल विजेता के बराबर 4 करोड़ कैश अवॉर्ड व अन्य सम्मान देने की घोषणा की थी। जो बाद में दिए भी। करियर के दुखद अंत के बाद विनेश राजनीति में आईं और जींद के जुलाना हलके से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनीं। -------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- पहलवान विनेश फोगाट पर भड़के ग्रामीण:बोले- 100 फोन किए, उठाया नहीं, पानी उतरा तो आ गईं; गुस्साई MLA बोलीं- क्या मेरा भूत आया हरियाणा के जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक व पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को हलके के दौरे के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा था। विनेश फोगाट 11 सितंबर को हलके के गांवों के खेतों में भरे बरसाती पानी का जायजा लेने पहुंचीं। जब वे बुआना गांव पहुंचीं तो सरपंच प्रतिनिधि सुधीर उन पर भड़क गए। पढ़ें पूरी खबर...

फंक्शन से ठीक पहले निकल आया पिंपल? परेशान होने की जगह आजमाएं ये तुरंत काम करने वाले इमरजेंसी ट्रिक्स

अक्सर आपने लंबे समय से किसी फंक्शन में जाने की प्लानिंग की हो और उससे ठीक पहले ब्रेकआउट्स हो जाएं तो यकीनन काफी बुरा लगता है। ऐसे में आप इन ट्रिक्स को आजमाएं।

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.online

Follow Us
Flickr Photos
Mandi News: शिक्षा खंड सलवाहन ने क्लस्टर सिस्टम का किया विरोध
टैक्स कलेक्शन तगड़े उछाल के साथ 11 लाख करोड़ के पास, सबसे ज्यादा कहां से आया?
ससुर और पति को खाने में जहर देकर मार दिया, बहू गिरफ्तार; पैसों का था झगड़ा
भारत में अवसर टटोले वैश्विक निवेशक: गडकरी
भारतीयों के लिए दिलदार हुआ ये देश, पढ़ने के लिए फ्री में देगा वीजा, जानें किन छात्रों को मिलेगा फायदा
Karisma Kapoor: जब करिश्मा ने गिनाई थीं आमिर-सलमान और शाहरुख की खूबियां, तीनों खान पर कही थी ऐसी बात
राजस्थान ट्रेनी SI सुसाइड का खुलासा व्हाट्सएप चैट से:परिजनों ने बताया- डिप्रेशन में था; हाईकोर्ट ने रद्द की थी 859 पदों की भर्ती
Fatehabad News: सीएम फ्लाइंग ने स्कूलों में रिकॉर्ड और मिड-डे मील की सामग्री जांची, सही मिली शिक्षकों की हाजिरी
Usain Bolt को स्कोलियोसिस बीमारी, क्यों अब सीढ़ियां चढ़ते समय फूलने लगती है उनकी सांस

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service