सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद के अधिवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह की अध्यक्षता तथा वरीय अधिवक्ता रामनंदन मिश्रा के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में आगामी अधिवक्ता कल्याण सम्मेलन को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि नई दिल्ली में अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय 9वां राष्ट्रीय अधिवेशन 28 और 29 नवंबर को होने जा रहा है। इस अधिवेशन में औरंगाबाद जिले से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा, जिसमें समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, जिला शाखा अध्यक्ष रामनंदन मिश्रा, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार तथा सदस्य हरे कृष्ण प्रसाद सिंह शामिल हैं।उन्होंने बताया कि अधिवेशन में अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें राष्ट्रीय मंच पर उठाई जाएंगी। प्रमुख रूप से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम, अधिवक्ता ऋण योजना, अधिवक्ता बीमा योजना, तथा अधिवक्ता पेंशन योजना को लागू करने की मांग जोर-शोर से रखी जाएगी। अधिवक्ताओं ने कहा कि इन योजनाओं के अभाव में देशभर के वकीलों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सुरक्षा, वित्तीय सहायता और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लागू होना समय की आवश्यकता है।बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ है, लेकिन उसकी सुरक्षा और कल्याण के लिए ठोस नीतियों का अभाव चिंताजनक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली में प्रस्तावित अधिवेशन में सार्थक विमर्श के साथ देशभर के अधिवक्ताओं की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचेगी।बैठक में अधिवक्ता कामेश्वर यादव, इरशाद आलम, सतीश कुमार स्नेही सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
जिले के दो राजकीय पॉलिटेक्निक में चल रही इंजीनियरिंग की परीक्षा में दस परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। शुक्रवार को बेवर रोड भोलेपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में सचल दल ने चेकिंग की।
भास्कर न्यूज|मधुबनी नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, लहरियागंज स्थित तुरहा दलान के पास रात लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र साह के रूप में की गई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि थार गाड़ी कथित रूप से स्थानीय नेता पप्पू पासवान चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय आरोपी नशे में थे जिससे वाहन पर नियंत्रण खोकर यह दुर्घटना हुई। मृतक के पुत्र पिंटू कुमार ने पुलिस को बताया बताया कि गाड़ी अचानक तेज गति से आई और उनके पिता को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पप्पू पासवान को हिरासत में ले लिया और उनकी थार गाड़ी को जब्त कर लिया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी हुई है।
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service