Tranding

Oppo के दो तगड़े फोन हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 हजार से कम, देखें फुल फीचर्स और प्राइस

Oppo ने अपनी A-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Oppo A6 GT और Oppo A6i चीन में उतार दिए हैं. Oppo A6 GT में आपको Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, बड़ा सा 6.8-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है. वहीं Oppo A6i में लगा है Dimensity 6300 चिपसेट, साथ में 6.67-इंच का 120Hz LCD डिस्प्ले.The post Oppo के दो तगड़े फोन हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 हजार से कम, देखें फुल फीचर्स और प्राइस appeared first on Prabhat Khabar.

नेपाली पत्नी पति के साथ दिल्ली में रहना चाहती थी:पति मान नहीं रहा था; बागपत में 3 बेटियों की हत्या कर जान दी

यूपी के बागपत में 9 सितंबर की रात एक महिला ने 3 बेटियों की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर खुद भी फंदे पर झूल गई। पति टूरिस्ट बस का ड्राइवर है। 3-4 महीने में घर आता था। महिला चाहती थी कि पति के साथ दिल्ली में रहे। जिससे साथ बना रहे और बेटियों की बेहतर पढ़ाई हो सके। लेकिन, पति मजदूरी कम होने का हवाला देकर उन्हें साथ रखने से मना करता था। पुलिस मान रही है कि इस खौफनाक कांड की यही वजह हो सकती है। मूलरूप से नेपाल की रहने वाली ये महिला वहां किस शहर की रहने वाली है, यह किसी को नहीं पता। टूरिस्ट बस में ही दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद से बिना शादी किए दोनों 6 साल से पति-पत्नी के रूप में रहते थे। दैनिक भास्कर ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हत्या-सुसाइड की वजह तलाशी। पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों से बात की। पुलिस अफसरों से क्राइम ऑफ सीन समझा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... सबसे पहले पूरा घटनाक्रम समझिए पहले बड़ी, फिर दोनों छोटी बेटियों को मारा, आखिर में खुद फंदे पर झूलीबागपत के दोघट थाना क्षेत्र का कस्बा है टीकरी। यहां एक मोहल्ले का नाम भोजान पट्टी है। यहां रहने वाला विकास दिल्ली-टू-लुधियाना टूरिस्ट बस पर ड्राइवर है। वो दिल्ली में रहता है और घर कभी-कभार आता है। 8 सितंबर की देर रात वो घर आया था। 9 सितंबर की शाम घर के बाहर चारपाई डालकर लेटा था। उसने कुछ देर बाद पत्नी तेज कुमारी को आवाज लगाई। अंदर से गेट बंद था। कोई रिस्पांस नहीं मिला। जब गेट नहीं खुला, तो उसने पुलिस बुलाई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो तेज कुमारी (29) कमरे में फंदे पर लटकी थी। एक चारपाई पर बड़ी बेटी गुंजन (7) की लाश पड़ी थी। उसके गले में चुन्नी का फंदा था। दूसरी बेटी किट्टो (2) और 4 महीने की मीरा की लाश चारपाई पर पड़ी थी। इन दोनों बहनों के गले में एक ही चुन्नी का फंदा पड़ा था। पुलिस और फोरेंसिक टीमें मान रही हैं कि तेज कुमारी ने पहले बड़ी बेटी गुंजन की हत्या की। फिर दोनों छोटी बेटियों को मारा। सबसे आखिर में वह खुद भी फंदे से लटक गई। लुधियाना में बस में पहली मुलाकात और हो गई मोहब्बतविकास और तेज कुमारी के मिलने की कहानी भी थोड़ा अलग है। विकास के चचेरे भाई राधेश्याम बताते हैं- विकास की शादी करीब 11-12 साल पहले शामली में रहने वाली एक लड़की से हुई थी। करीब 6 साल बाद ही दोनों में मनमुटाव होने की वजह से तलाक हो गया। विकास दिल्ली से लुधियाना टूरिस्ट बस चलाता है। एक दिन उसकी बस में नेपाल की तेज कुमारी बैठ गई। लुधियाना में दोनों की मुलाकात हुई। तेज कुमारी भी विकास की तरह अपने जीवनसाथी की तलाश में थी। बातचीत शुरू हुई और दोनों में मोहब्बत हो गई। बिन शादी किए ही विकास उसे बागपत में घर ले आया। दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। तेज कुमारी के पास एक बेटी गुंजन पहले से थी। इसके बाद 2 बेटियां और हुईं। बड़ी बेटी गुंजन की पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर रहती थी। गुंजन अपनी रिश्तेदार के यहां शाहपुर (मुजफ्फरनगर) में रहकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही थी। 12 सितंबर को गुंजन का जन्मदिन था। तेज कुमारी 8 सितंबर को स्कूटी से शाहपुर गई। वह जन्मदिन की वजह से बेटी को बागपत ले आई। इधर, गुंजन के पिता विकास भी 8 सितंबर को घर आ गए। प्लान था कि सब मिलकर गुंजन का जन्मदिन अच्छे से मनाएंगे। ‘वो चाहती थी विकास शहर में प्लॉट खरीदकर दे’विकास 3 भाइयों में सबसे छोटा है। उसके 2 बड़े भाई जगपाल और बबलू गांव में ही मजदूरी करते हैं। तीनों भाइयों के मकान अलग-अलग हैं। पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद मिले विकास के बड़े भाई कृष्णपाल ने बताया- हमें आज तक यह पता नहीं चला कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा क्या रहता था? इस घटना के करीब एक घंटे बाद हमें विकास ने बताया कि उसकी पत्नी साथ रहने की जिद करती थी। वो चाहती थी कि विकास शहर में प्लॉट खरीदे और साथ रहे। लेकिन, विकास कहता था कि अभी मेरा प्लॉट खरीदने का बजट नहीं है। 3 बेटियों में से 2 तो अभी पढ़ने की स्थिति में नहीं थीं। क्या कोई और वजह है ऐसी घटना करने की? इस सवाल पर कृष्णपाल कहते हैं- नहीं, हमें कोई और वजह दिखाई नहीं देती। हम पड़ोस में रहते जरूर हैं, लेकिन विकास की पत्नी ने कभी हमसे किसी बात का जिक्र नहीं किया। वो अक्सर अपनी बेटियों के बीच ही रहती थी। परिवार में किसी और से बात नहीं करती थी। इसलिए हमें भी कभी महसूस नहीं हुआ कि वो किस बात से परेशान चल रही है। महिला के मोबाइल की स्क्रीन टूटी मिली, लैब से रिकवर होगा डेटाअब तक की इन्वेस्टिगेशन में क्या निकला? यह जानने के लिए हमने बागपत के पुलिस अधीक्षक (SP) सूरज राय से बात की। उन्होंने बताया- घर का दरवाजा अंदर से बंद था। फोरेंसिक टीम ने भी अपनी शुरुआती जांच में पाया कि पुलिस के पहुंचने से पहले कमरे के अंदर कोई फोर्सफुली एंट्री नहीं हुई। हमें तेज कुमारी का मोबाइल जमीन पर पड़ा मिला। उसकी स्क्रीन टूटी थी। इस मोबाइल को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है, जिससे डेटा रिकवर करके कुछ और पता चल सके। SP ने बताया- मृतका के पति विकास ने प्रारंभिक पूछताछ में हमें यही बताया है कि पत्नी अपनी बड़ी बेटी की अच्छी पढ़ाई के लिए शहर में शिफ्ट होना चाहती थी। इसके अलावा अभी तक कोई और विवाद सामने नहीं आया है। हम विकास के फोन की भी जांच कर रहे हैं। जिससे पता चल सके कि विवाद की वजह कोई और तो नहीं थी। लिंगानुपात कम, 5 महीने में दो ऑनर किलिंगसाल-2011 की जनगणना के अनुसार, बागपत का लिंगानुपात 861 है। इसका अर्थ ये है कि एक हजार लड़कों पर 861 लड़कियां हैं। बागपत हरियाणा से सटा हुआ जिला है। साल-2024 के नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) के अनुसार, हरियाणा का लिंगानुपात 910 है। यह पिछले 8 साल में सबसे कम है। बागपत के कुछ इलाकों में कुछ साल पहले तक बेटियों का जन्म लेना भी अभिशाप माना जाता था। हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीमें भ्रूण जांच के सबसे ज्यादा केस बागपत में ही पकड़ती रही हैं। पिछले कुछ साल में लिंगानुपात के हालात तो सुधरे, लेकिन बेटियों की पढ़ाई को लेकर लोगों की मानसिकता में अभी भी रूढ़िवादिता घर किए हुए है। यहां ऑनर किलिंग भी आम बात है। बीते 5 महीनों में 2 बेटियों की ऑनर किलिंग की घटनाएं हो चुकी है। ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें... पिता गिरमिटिया मजदूर, बेटा मॉरीशस का पीएम:काशी में मोदी के साथ पहली बैठक; जानिए भारत और मॉरीशस के रिश्तों के बारे में मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 15 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगे। इसी बीच 10 सितंबर को वो वाराणसी भी जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब मॉरीशस का कोई प्रधानमंत्री काशी में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेगा। नवीनचंद्र रामगुलाम उन्हीं गिरमिटिया मजदूर परिवार से आते हैं, जिनके पूर्वजों को एग्रीमेंट कराकर अंग्रेज मॉरीशस ले गए थे। गिरमिटिया मजदूर क्यों कहा जाता है ? कैसे मॉरीशस की सत्ता में गिरमिटिया मजदूर काबिज हुए? भारत और मॉरीशस के बीच कैसा है ऐतिहासिक रिश्ता? पढ़िए पूरी खबर...

ऑक्सफोर्ड इंडस्ट्रीज के शेयरों में 14% की उछाल, टैरिफ चुनौतियों के बावजूद Q2 आय अपेक्षाओं से बेहतर

Comments (Please Share your views)

Follow Us

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020

Advertisement

Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Get In Touch

Ashok nager, Delhi, India

909 505 9818

info@indiannews20.online

Follow Us
Flickr Photos
Mandi News: शिक्षा खंड सलवाहन ने क्लस्टर सिस्टम का किया विरोध
टैक्स कलेक्शन तगड़े उछाल के साथ 11 लाख करोड़ के पास, सबसे ज्यादा कहां से आया?
ससुर और पति को खाने में जहर देकर मार दिया, बहू गिरफ्तार; पैसों का था झगड़ा
भारत में अवसर टटोले वैश्विक निवेशक: गडकरी
भारतीयों के लिए दिलदार हुआ ये देश, पढ़ने के लिए फ्री में देगा वीजा, जानें किन छात्रों को मिलेगा फायदा
Karisma Kapoor: जब करिश्मा ने गिनाई थीं आमिर-सलमान और शाहरुख की खूबियां, तीनों खान पर कही थी ऐसी बात
राजस्थान ट्रेनी SI सुसाइड का खुलासा व्हाट्सएप चैट से:परिजनों ने बताया- डिप्रेशन में था; हाईकोर्ट ने रद्द की थी 859 पदों की भर्ती
Fatehabad News: सीएम फ्लाइंग ने स्कूलों में रिकॉर्ड और मिड-डे मील की सामग्री जांची, सही मिली शिक्षकों की हाजिरी
Usain Bolt को स्कोलियोसिस बीमारी, क्यों अब सीढ़ियां चढ़ते समय फूलने लगती है उनकी सांस

© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service